• November 20, 2025 5:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- 1001 दीपों की महाआरती के साथ संपन्न हो गया तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 12, 2020

आशीष की रिपोर्ट (7903735887 )

बिहारशरीफ के पटेलनगर मोहल्ले में आयोजित तीन दिवसीय 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ भक्तिमय महौल में संपन्न हो गया । 3 दिनों तक चले इस महायज्ञ में कलश शोभायात्रा, प्रज्ञा योग ,गायत्री महायज्ञ संस्कार, साधना समेत कई तरह के संस्कार कराए गए। महायज्ञ के समापन के मौके पर भव्य सामूहिक आरती का आयोजन किया गया ।

जिसमें 1001 दीपों को एक साथ जलाया गया । जिससे पूरे इलाका भक्तिमय हो गया । इस मौके पर आयोजक श्रवण कुमार ने बताया कि लोगों में ज्ञान की प्राप्ति ,सद्बुद्धि, जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया | जिसमें हरिद्वार के शांतिकुंज के गौतम जी की टोली द्वारा तीन दिनों तक प्रवचन समेत कई तरह के संस्कार के कार्यक्रम कराये गए |

दीप यज्ञ में दिनेश प्रसाद  ,राजकिशोर प्रसाद ,धीरज कुमार ,कौशल प्रसाद , पंकज कुमार ,मंटू कुमार ,बिंदु  प्रसाद ,अरविंद प्रसाद ,मौलेश कुमार ,अशोक प्रसाद समेत कई मोहल्लेवासियो ने सहयोग किये |