न्यूज नालंदा – तीन साइबर फ्रॉड धराया, कई राज्यों में दर्ज है केस…
राज – 9334160742
राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में कतरीसराय थाना पुलिस ने बुधवार को बाजार में कार्रवाई कर तीन साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फ्रॉडों में नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के करमचक गांव निवासी पिंटू कुमार। जो वर्तमान में अपने मामा कैविजैस्वी के घर कतरीसराय में रह रहा था। कतरीसराय निवासी विक्रांत कुमार और सोनू कुमार शामिल है।
मौके से 14 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड, 120200 नगदी, 5 सम, 6 चेकबुक, ठगी के शिकार लोगों का नाम पता लिखा चार कांपियां समेत अन्य सामान बरामद हुआ। छापेमारी की भनक पाकर चुनित कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, रौशन कुमार और पप्पू कुमार फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।
डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरोह धानी इंस्टैंड कंपनी से लोन दिलाने का झांसा देकर नागरिकों से ठगी करता था। जब्त सिम व बैंक खाता पर राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टर पर कई राज्यों केस दर्ज है।