न्यूज नालंदा – तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, जाने कार्रवाई…
सूरज – 7903735887
पावापुरी ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया फ्रॉड गिरियक थाना क्षेत्र के रैतर गांव निवासी महेश प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार है। उसके पास से दो मोबाइल, ठगी में इस्तेमाल होने का कागजात व एक बाइक जब्त किया गया।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि छापेमारी में ओपी प्रभारी रवि कुमार गुप्ता, पीटीसी अनिल राम, आरक्षी सौरभ कुमार, चंद्रकांत कुमार शामिल थे।
इसी तरह नूरसराय थाना पुलिस ने मंगलवार को हेगनपुरा गांव के पास कार्रवाई कर दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया फ्रॉड नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रविन्द्र राम का पुत्र चंदन कुमार और बौधू राम का पुत्र रवि कुमार है। बदमाशों के पास से 42 हजार नगदी, 4 मोबाइल व ठगी का ढेरो इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश धानी फाइनेंस और एसबीआई से कम ब्याज दर में लोन देने का झांसा दे, नागरिकों से ठगी कर रहा था।