December 23, 2024

न्यूज नालंदा – आपरेशन प्रहार: तकनीक से धराया सगा भाई समेत तीन शातिर…

0

राज – 9334160742 

गंभीर आपराधिक मामलों और उत्पाद अधीनियम के आरोपियों पर बिहार पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर कतरीसराय के बरीठ गांव में छापेमारी कर सगे भाई समेत तीन साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। 13 मोबाइल, दो डेबिट कार्ड, दो पासबुक और एक लैपटॉप बरामद हुआ। गिरोह फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का झांसा दे ठगी करता था।

साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि ठगी में इस्तेमाल मोबाइल नम्बर के आधार पर टीम कतरीसराय में छापेमारी कर तीन फ्रॉडों को गिरपफ्तार किया। गिरोह लोन देने का झांसा दे ठगी करता था। पूछताछ के आधार पर अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार फ्रॉडों में बरीठ निवासी संकित कुमार, बिलारी गांव निवासी प्रदीप कुमार और उसका भाई संदीप कुमार शामिल है। प्रदीप पर पूर्व से कतरीसराय थाना में साइबर ठगी का एक केस दर्ज है। छापेमारी टीम में साइबर थाना के इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार, दारोगा सद्दाम हुसैन खां, विकास कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed