• November 20, 2025 5:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -बड़ा हादसा: हाइवा की टक्कर से ऑटो सवार तीन की मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jan 8, 2025

राज – 9334160742 

छबिलापुर थाना अंतर्गत साइडपर गांव के समीप बुधवार की रात हाइवा की टक्कर से ऑटो सवार महिला समेत तीन की मौत हो गई। जबकि, तीन सवार जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों वाहनों का चालक अपनी-अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

इनकी हुई मौत

सिलाव के बरनौसा गांव निवासी गौतम पासवान की 45 वर्षीया कंचन देवी, पटना जिला के पंडरक थाना क्षेत्र के छपेरतर गांव निवासी दंगल यादव का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार और उसी गांव निवासी किशोरी यादव के 40 वर्षीय पुत्र बिंदी यादव शामिल हैं। जख्मी तीन लोगों को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया।

ये लोग हुए जख्मी

सिलाव के बरनौसा गांव निवासी विकास पासवान की 50 वर्षीया पत्नी रिंकी कुमारी, पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र निवासी टन्नी प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्ररवि रंज प्रसाद और बरनौसा गांव निवासी पंकज पासवान की 35 वर्षीया पत्नी प्रयिंका देवी शामिल हैं।

बैंक किस्त जमाकर लौटने में हादसा

सिलाव निवासी मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला गया जिला में बैंक के ऋण का भुगतान करने गई थीं। जहां के निंथू गांव से सभी ऑटो में सवार हो राजगीर लौट रहे थे। उसी दौरान साइडपर गांव के पास सामने से आ रहे हाइवा ने ऑटो में जाेरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

कार्रवाई मेंं जुटी पुलिस

डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा की टक्कर ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन सवार जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों चालक अपनी-अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।