न्यूज नालंदा – हथियार संग तीन गिरफ्तार, आरजेडी का झंडा लगा लग्जरी वाहन जब्त…
राज – 7903735887
चंडी थाना पुलिस ने बुधवार की रात इलाके में कार्रवाई कर तीन बदमाशों को सड़क किनारे पलटे ट्रक का पहिया खोलते गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। बदमाशों के पास से एक लग्जरी कार व पिकअप बरामद हुआ। कार में आरजेडी का झंडा लगा था।
गिरफ्तार बदमाशों में पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के यदुवंशी नगर निवासी जयकुमार का पुत्र राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार और हिलसा के बड़की घोसी गांव निवासी विद्यानंद प्रसाद का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती में के दौरान तीन बदमाशों को पलटे ट्रक का पहिया खोलते गिरफ्तार की। बदमाशों के पास से एक कार व पिकअप बरामद हुआ। कार पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा था। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी है।