• November 20, 2025 7:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कारतूस के जखीरे और हथियार के साथ तीन गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Sep 30, 2021

राज – 7903735887 

राजगीर पुलिस के सहयोग से गुरुवार को एसटीएफ ने कुंड परिसर के समीप कार्रवाई कारतूस के जखीरे और हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर कारतूस की डिलेवरी देने आए थे। उसी दौरान कार्रवाई हुई।

क्या-क्या हुआ बरामद

एक हजार कारतूस, दो माउजर, 4 मोबाइल, 2 बाइक, 2 मैगजीन और 370 रुपया नगदी, एटीएम कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस।

कौन-कौन धराया

औरंगाबाद जिला के दाउदनगर निवासी अनिल सिंह, नवादा जिला के नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार और राजगीर के बकसू गांव निवासी विजय कुमार।

पूछताछ के आधार छापेमारी जारी

एसटीएफ एसपी निलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर पुलिस छापेमारी में जुटी है। तस्कर अनिल और प्रभात मोजा में कारतूस भरकर राजगीर के कुंड परिसर के समीप उसकी डिलेवरी विजय को कर रहा था। उसी दौरान तीनों को पकड़ा गया। विजय के घर से दो पिस्टल और मैगजीन बरामद हुआ। विजय नालंदा के अलावा नवादा, शेखपुरा और पटना जिले में हथियार-कारतूस की सप्लाई करता है। इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि तस्कर पंचायत चुनाव के लिए भारी मात्रा में कारतूस लाए थे। सभी संभावनाओं की टीम जांच कर रही है। छापेमारी टीम में राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत व एसटीएफ के पदाधिकारी कर्मी शामिल थे।