• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मैरेज हॉल में जाम के नशे में तीन गिरफ्तार……

ByReporter Pranay Raj

Feb 27, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने देर रात इलाके के लक्ष्मी मैरेज हॉल में छापेमारी कर हंगामा करते तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। बर्थडे पार्टी जाम के नशे में सभी हंगामा कर रहे थे।

गिरफ्तार शराबियों में अस्थावां के कोनंद गांव निवासी रविन्द्र रविदास का पुत्र राकेश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के सकुनतकला निवासी नरेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र सोनू कुमार और दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी महेश प्रसाद का पुत्र सुधीर कुमार शामिल है।

थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि जांच में नशे की पुष्टि के बाद तीनों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।