• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फेविकोल से पसीने की कमाई गायब करने वाला तीन धराया, फ्रॉड का तरीका अनोखा…

ByReporter Pranay Raj

Feb 18, 2023

राज – 7903735887 

लहेरी पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर, इसकी जानकारी दी। ठगों के पास से कुल 108 विभिन्न बैंकों वाले व्यक्तियों के एटीएम कार्ड, एटीएम क्लोन करने वाली मशीन सहित अन्य सामानों को बरामद किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्त में आया अभ्युक्त नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के सैदीपुर गांव निवासी राजेश सिंह का पुत्र चंदन प्रसाद, उसका भाई सोनू कुमार एवं स्वर्गीय अक्षय सिंह का पुत्र गौरव कुमार उर्फ छोटू है। अभ्युक्तों की गिरफ्तारी से लहेरी थाना के 2 कांडो का सफल उद्भेदन किया गया है।

सायबर ठगों के द्वारा 22 दिसंबर के दिन एसबीआई एटीएम में रुपया निकालने आए एक्स आर्मी मैन से भी ठगी की गई थी। इनके अपराध करने की शैली अलग थी। ये लोग एटीएम मशीन के अंदर फेविकोल डाल देते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम में पैसा निकालने आता था तब उसका एटीएम मशीन के अंदर ही फंस जाता था। जिसके बाद एक फर्जी टोल फ्री नंबर अंदर चिपका देता था। उस पर एटीएम फंस जाने के बाद कॉल करने की बात बताता था। जैसे ही उक्त नंबर पर कॉल किया जाता था तो तीन से चार बार पिन डालने के बात बताई जाती थी। जिससे आसानी से पीछे खड़ा व्यक्ति पिन नंबर देख लेता था। काफी प्रयास के बावजूद भी जब एटीएम नहीं निकलता था तो व्यक्ति वापस चला जाता था। जिसके बाद इन लोगों के द्वारा पिलास के माध्यम से एटीएम को बाहर निकालकर उसका क्लोन बनाकर अलग-अलग माध्यम से रुपया की निकासी कर लिया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। पूर्व के साइबर ठगी के कांड में न्यायिक अभिरक्षा में भी जा चुके हैं। सोनू कुमार झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदर थाने से एवं गौरव कुमार दो बार नवादा जिला के हिसुआ थाना से जेल जा चुका है अन्य अभ्युक्तों की अपराधिक इतिहास का भी सत्यापन किया जा रहा है।

अभ्युक्तों के पास से 108 एटीएम, 10 मोबाइल सेट, 01 एटीएम क्लोन करने वाली मशीन एवं 06 सीएमआर बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं लहेरी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रही।