November 15, 2024

न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए अपहरण में तीन गिरफ्तार, जानें कारण…

0

आशीष – 7903735887 

नालंदा थाना क्षेत्र के रघु बिगहा शुक्रवार को 10 लाख फिरौती के लिए अपहृत किशोर को नवादा जिला के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बरामद कर उसे नालंदा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसकेबाद नालंदा थाना में फिरौती के लिए अपहरण का केस दर्ज हुआ। जिसमें चार नामजद समेत आठ आरोपित है। बरामद किशोर कमलेश प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन-कौन धराया

लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर गांव निवासी मोती प्रसाद का पुत्र अभिजीत कुमार, दीपनगर के पचौड़ी गांव निवासी स्व. भूलन राम का पुत्र दीपक कुमार और सिपाह निवासी राजेश यादव का पुत्र चिंटू कुमार।

नोटों के साथ फोटो देख किया अगवा

बरामद किशोर ने बताया कि वह पटना डेयरी फार्म में खलासी का काम करता था। एक माह पूर्व दूध के क्लेक्शन के रुपए के साथ अपनी फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद उसके दोस्तों को लगा कि उसके पास बहुत रुपया है। इसी कारण झांसा दे उसका अपहरण कर लिया। नवादा जिला की पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर अरहड़ खेत से उसे बरामद किया।

छापेमारी में जुटी पुलिस

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed