• November 20, 2025 6:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर बचाने के लिए सड़क पर उतरी हजारों की भीड़…

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2022

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से एक दर्जन मौत के बाद जिला प्रशासन ने छोटी पहाड़ी, बड़ी पहाड़ी में रहने वाले सैकड़ों घरों के बाहर अतिक्रमण का नोटिस चिपका, जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था।
दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर अतिक्रमण वाद चलाने का अल्टीमेटम था। जिससे शनिवार को नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा। भाकपा के बैनर तले हजारों की भीड़ समाहरणालय का घेराव करने निकल पड़ी।
प्रदर्शनकारियों को सोगरा स्कूल मैदान ले जाया गया। जहां एसडीओ कुमार अनुराग ने लोगों को बताया कि सिर्फ शराब धंधेबाजों का मकान टूटेगा, नागरिकों का नहीं। कुछ लोग नागरिकों के मकान तोड़ने का भ्रम फैला रहे हैं। जिला प्रशासन पर्वत पर रहने वालों की सूची तैयार कर रही है। ताकि, भविष्य में शराब कांड की पुनरावृत्ति न हो।