न्यूज नालंदा – शब-ए-बारात व होली के रंग में भंग डालने वालों की खैर नहीं, जानें पुलिस की तैयारी…
राज – 7903735887
शब-ए-बारात व होली के रंग में भंग डालने वाले हुड़दंगियों की खैर नहीं है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने त्योकार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार कसे अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शरारती लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि होली के मौके पर खासकर शराबियों और ट्रिपल लोड बाइक सवारों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से शराबियों की की पहचान कर उसे जेल भेजा जाएगा। शराब धंधेबाजों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। बैठक में एएसडीएम पंकज मुकुल मणि, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद समेत अन्य पदाधिकारी और वार्ड पार्षद मौजूदथे।