न्यूज नालंदा – 18 से 44 साल वालों को 9 मई से लगेगा कोरोना वैक्सीन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन ….
राज – 7903735887
कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगायी जा रही है। इसके लिए जिला में वैक्सीन आ चुकी है। रविवार से ही इसकी शुरुआत होगी। पहले दिन सभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही यह वैक्सीन लगायी जाएगी। इसमें 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जानी है। लेकिन, इसके लिए उन्हें पहले से ही कोविन या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से अपना निबंधन कराना होगा। बिना निबंधन वालों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी। टीका लगाते समय उन्हें अपने पास आधार कार्ड साथ रखना होगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र वालों को पहले की तरह ही इन सेंटरों पर वैक्सीन लगती रहेगी। उन्होंने बताया कि अब तक दो लाख 33 हजार 29 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जबकि, 50 हजार 761 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है। सेंटर पर वैक्सीन के लिए आने वाले युवाओं से सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क लगाकर आने की अपील की है। साथ ही वैक्सीनेशन में स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करने को कहा है। ताकि, सेंटर पर आए लोगों को सुरक्षात्मक उपाय के साथ वैक्सीन लगाने में किसी तरह की परेशानी न हो।