• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्पेक्ट्रम जांच घर का कर्मी संचालक के साथ किया विश्वासघात , हुआ गिरफ़्तार , जाने मामला…

ByReporter Pranay Raj

Oct 19, 2023

राज – 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने स्पेक्ट्रम जांच घर के 45 लाख गबन के दो कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र के पतल बिगहा गांव निवासी विनोद यादव का पुत्र सोनू कुमार उर्फ नीतीश और बिंद के ताजनीपुर गांव निवासी बच्चू प्रसाद का पुत्र घनश्याम कुमार शामिल है। आरोपियों के पास से गबन का 1.48 लाख रुपया बरामद हुआ।

डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. राहुल कुमार ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उनका नाला रोड में स्पेक्ट्रम नामक डायग्नोस्टिक सेंटर है। जहां सोनू कैशियर और धनश्याम मैनेजर का काम करता था। संस्थान से 4572282 रुपए की चोरी कर ली। दोनों आरोपी ऑनलाइन और ऑफलाइन रुपया जमा करने का झांसा देकर वर्षो से गबन कर रहा था ।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।