• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ओएलएक्स पर मोबाइल देख खरीदने पहुंचा युवक के साथ हुआ यह हश्र …. 

ByReporter Pranay Raj

Jul 10, 2022

आशीष – 7903735887

लहेरी थाना क्षेत्र के आनंद मार्ग में बदमाशों ने युवक को ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने का झांसा देकर बुलाने के बाद पीटकर उससे 14 हजार रुपये छीन लिये। जख्मी सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह गांव धीरज साव के पुत्र अमोल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

उसने बताया कि ओएलएक्स एप पर उसे एक मोबाइल पसंद आया था। उसमें दिये नंबर पर बात किया तो उसे आनंद मार्ग बुलाया गया। वहां पहुंचे एक युवक मिला। युवक उसे झांसा देकर थोड़ी दूर ले गया। फिर कुछ लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और रुपये छीन लिये। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है | आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है |