• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रामचंद्रपुर में आदित्या स्वीट की तीसरी ब्रांच की हुई शुरुआत ….

ByReporter Pranay Raj

Aug 16, 2024

रोहित – 9334160742 

रामचंद्रपुर बाजार समिति के समीप आदित्या स्वीट के तीसरी ब्रांच की शुरुआत की गई । जिसका उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इनके यहां मिठाई बनाई जाती है । गुणवत्तापूर्ण मिठाई देने और लोगों की मांग के कारण आज तीसरी शाखा की शुरुआत की गई है । इस ब्रांच के खुलने से इस इलाके को लोगों को काफी सुविधा होगी |

मौके पर संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि अंबेर चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़ के बाद रामचंद्रपुर में तीसरी शाखा की शुरुआत की गई है। हमारे यहां ऐसे तो सभी तरह की मिठाई मिलती है मगर सबसे ज्यादा रसमलाई ,चमन बहार और गोंद पाक मशहूर है । इस मौके पर भवानी सिंह , रिक्की कुमार, पप्पू यादव के अलावा कई लोग मौजूद थे।