न्यूज नालंदा – विकास से दूर गांव, बारिश में जान की बाजी लगा करते हैं नदी पार…
राज – 9334160742
वेन प्रखंड के अकौना पंचायत का तोड़ल बिगहा गांव आजादी 74 साल बाद भी विकास से दूर है। बारिश में ग्रामीण जान की बाजी लगाकर जुगाड़ के सहारे नदी पार करते हैं। जगाड़ से बने नाव पर एक बार में दो लोग सवार कर नदी पार करते हैं। जिनका सहारा एक पतली रस्सी होती है। जरा सी चूक होने पर जुगाड़ पलट सकती है।
ग्रामीण राजो यादव, कारु यादव, रेणू यादव, सुरेश माझी, उषा देवी, मंजू देवी, रीना देवी, सरिता देवी ने बताया कि चुनाव आने पर नेता वोट मांगने आते हैं। पुल निर्माण की मांग करने पर आश्वाासन मिलता है। आजादी के बाद से अनेकों जनप्रतिनिधि चुनाव जीतें। किसी ने पुल नहीं बनाया। बारिश में बच्चे जुगाड़ नाव पर सवार हो स्कूल जाते हैं, जो जानलेवा है। बरसात में ज्यादातर बच्चों के अभिभावक उनकी पढ़ाई बंद करा देते हैं।
पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने बताा कि उनका पास पुल निर्माण कराने का फंड नहीं है। चचरी पुल बनाने मेंभी 50 हजार का खर्च आएगा। जबकि, चचरी पुल केलिए सरकार से सात हजार मिलता है। बीडीओ हर्ष कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के लिए जिला मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।