न्यूज नालंदा – कर लें अपना काम : 31 जनवरी तक इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल ….
राज – 7903735887
नालंदा ग्रिड उपकेंद्र में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है । इस कारण दिनांक 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा 30 को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कुल 16 मेगावाट ही बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। जबकि, उक्त समय में ग्रिड से जुड़े 33 केवी फीडरों का कुल लोड करीब 20 मेगावाट रहता है। बिहारशरीफ ट्रांसमिशन डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता शिशिर शंकर बताते हैं कि मेंटेनेंस कार्य होने के कारण 31 जनवरी को 33 केवी मेघीनगवां तथा पटेल एग्री राइस मिल फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बन्द रहेगी। जबकि, दो और तीन फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक 33 केवी नालंदा फीडर तथा 33 केवी रैतर फीडर को नालन्दा ग्रिड उपकेन्द्र से बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके कारण नालन्दा, बड़गांव, जुआफर, जगदीशपुर , रैतर, मेघीनगवां, मकदमपुर, सौरे, अरावां, मोरगामा, खैरा, चंद्रबीघा आदि गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।