November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सी सर्टिफिकेट परीक्षा में 101 कैडेट होंगे शामिल….

0

राज की रिपोर्ट- 7079013889

7-8 मार्च को आयोजित होने वाले एनसीसी के “सी “सर्टिफिकेट की परीक्षा 5 बिहार बटालियन एनसीसी आरा द्वारा लगाए गए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बाजार समिति प्रांगण गया में संपन्न होगा। इस परीक्षा में गया ग्रुप के सभी सात बटालियन क्रमशः 5 बिहार बटालियन आरा 6 बटालियन गया 13 बटालियन औरंगाबाद 27 बटालियन गया 30 बटालियन बक्सर 38 बटालियन बिहार शरीफ 42 बटालियन सासाराम के कैडेट भाग लेंगे। जिसमें 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ, किसान कॉलेज सोहसराय, जीडीएम कॉलेज हरनौत के बच्चे शामिल होंगे उक्त बातें 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अरविंद राणा ने कहीं। उन्होंने बताया 2 दिन के इस परीक्षा में पहले दिन प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी जिसमें नक्शा, हथियार, कंपास, पैरेड की परीक्षा होगी और दूसरे दिन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। या परीक्षा गया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुधीर कुमार की देखरेख में संपन्न होगा एवं सभी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर भी साथ होंगे जबकि 38 बिहार बटालियन बिहार शरीफ से कमांडिंग अफसर कर्नल अरविंद राणा ,लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे, हवलदार श्याम बहादुर थापा, प्रधान लिपिक विजय कुमार जी रवि कुमार जी भी उपस्थित रहेंगे 38 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही लेफ्टिनेंट अनुज कुमार ,शशिकांत कुमार टोनी, संजय कुमार ,राजीव कुमार ने कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed