• November 20, 2025 6:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराब पीकर सड़क पर कर रहे थे हंगामा, पहुंच गयी पुलिस…

ByReporter Pranay Raj

Apr 28, 2021

राज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर स्थित आदर्श मार्केट के पास सोमवार की रात शराब के नशे में 5 शराबी बीच सड़क पर हंगामा कर रहे थे। उसी समय पुलिस वहां पहुंच गयी। पुलिस ने पांचों को दबोच लिया। मेडिकल जांच करवाने पर पता चला कि सभी शराब के नशे में थे। थानाध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने बताया कि मथुरिया मोहल्ला निवासी रिकी कुमार, भरावपर मोहल्ला निवासी आजाद कुमार और आलमगंज मोहल्ला निवासी लडन गोप, राजा कुमार व पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।