न्यूज नालंदा – फिरौती के लिए अपहृत बुजुर्ग की थी हत्या की तैयारी, पुलिस ने मुखिया पति संग 6 को किया गिरफ्तार…
राज – 7903735887
सरकारी नौकरी के लिए दिए चालीस लाख रुपए की वसूली के लिए बदमाशों ने पटना से बुजुर्ग का अपहरण कर लिया। बदमाश परिवार से 20 लाख फिरौती मांग रहे थे। पुलिस कंट्रोल रूप से सूचना मिलने के बाद नूरसराय थाना पुलिस ने शनिवार की रात बड़ारा गांव के मक्के के खेत में छापेमारी कर अपहृत को जख्मी हालत में बरामद करते हुए मुखिया पति समेत आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद बुजुर्ग नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामेश्वर रविदास हैं। बदमाश बुजुर्ग की हत्या की तैयारी में थे। उसी दौरान पुलिस त्वरित कार्रवाई की। जिससे उनकी जान बची।
गिरफ्तार बदमाशों में रहुई थाना क्षेत्र के तूफानगंज गांव निवासी इमामगंज पंचायत के मुखिया पति सूर्यमणि पासवान, सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं निवासी पवन कुमार चौधरी, नूरसराय के बड़ारा निवासी धर्मवीर कुमार, मनीष कुमार, तूफानगंज निवासी राहुल कुमार और हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णपुर निवासी पुष्कर कुमार शामिल है।
डीएसपी- संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नूरसराय थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़ारा में एक व्यक्ति का अपहरण कर उन्हें फिरौती एवं हत्या के नीयत से छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार द्वारा बड़ारा थाना नूरसराय में मक्का खेत से अपहृत को बरामद कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच से पता चला है कि अपहरणकर्ताओं द्वारा धनबाद और कटिहार के दो लोग सुबोध कुमार और अभिषेक राज को सरकारी नौकरी के लिए करीब चालीस लाख रुपये दिये गये थे। परन्तु ना तो सरकारी नौकरी प्राप्त हुई और ना ही उनके पैसे वापस हो सके। अपहरणकर्ताओं को विश्वास था कि अपहृत व्यक्ति रामेश्वर रविदास पैसा लेकर नौकरी देने वाले उक्त दोनों से जुड़े हैं। इसी कारण 40 लाख की वसूली किए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस कार्रवाई में देरी होने पर बुजुर्ग की हत्या हो जाती।