• November 20, 2025 5:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कमरे में प्रेमिका संग पकड़े जाने पर प्रेमी के साथ हो गया कांड, पुलिस ताला तोड़कर…

ByReporter Pranay Raj

Aug 22, 2024

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में गुरुवार को प्रमी, प्रेमिका संग आपतिजनक हालत में पकड़ लिया गया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी बेहरती से पिटाई कर दी। मारपीट के बाद हत्या की मंशा से युवक को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया गया। युवक के अचेत होने पर परिवार उसे मृत समझा कमरे में ताला लगाकर गांव से फरार हो गया। युवती को परिवार अपने साथ ले गया।

जाते-जाते युवती पुलिस कॉल कर घटना की जानकारी दे दी। जिसके बाद पुलिस ताला तोड़कर जख्मी युवक को निकाल, उसे अस्पताल लाई। जख्मी अरविंद कुमार का पुत्र अखिलेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। मौके से पुलिस ने युवती की मां को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक पर हमला हुआ। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।