November 15, 2024

न्यूज नालंदा – राहत की खबर :- जिले में वैक्सीन की कमी नहीं , बेहिचक कराएं टीकाकरण …

0

आशीष – 7903735887 

जिले में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इस श्रेणी के लोगों के लिए जिला में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। इस श्रेणी के लोगों के टीकाकरण से पूर्व पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इसमें 4 मई तक हेल्थ केयर वर्कर श्रेणी में 14 हजार 463 लोगों ने पहला डोज और 11 हजार 573 लोगों ने दूसरा डोज।

इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में 13 हजार 088 लोगों ने पहला तो 7 हजार 530 लोगों ने दूसरा डोज लिया। जबकि 60 वर्ष से ऊपर श्रेणी में एक लाख 28 हजार18 लोगों ने पहला और 20 हजार 366 लोगों ने दूसरा डोज लिया।  जिलेभर में 45 से 60 वर्ष की श्रेणी में 74 हजार 994 लोगों ने पहला डोज व 5 हजार 858 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया है। इस प्रकार जिला में 4 मई तक कुल मिलाकर 2 लाख 30 हजार 563 लोगों ने पहला डोज और 45 हजार 327 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया है।

डीएम योगेन्द्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ, अभी तक टीकाकरण से छूटे हुए, सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का टीकाकरण कराने को कहा। जिन लोगों ने पहले डोज का टीका ले लिया है, उन्हें निर्धारित समय पर दूसरे डोज का टीका अनिवार्य रूप से दिलाने का आदेश दिया।

डीएम ने सभी एसडीओ को अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक कर टीकाकरण अभियान के बारे में लोगों को प्रेरित करने को कहा। नगर निगम में वार्ड पार्षद के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए वार्ड वार वैक्सीन सेशन साइट के माध्यम से टीकाकरण में तेजी लाने को कहा गया। जीविका से जुड़ी सभी दीदी और उनके परिजनों, जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है, उनका शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए डीपीएम जीविका को हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed