• November 20, 2025 5:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरी पर नकेल नहीं, फिर हुई 14 लाख की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Feb 4, 2025

राज – 9334160742 

जिले में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है। परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलिच गांव में सोमवार की रात सक्रिय बदमाशों ने महिला के कमरे की कुंडी बाहर से लॉक कर घर से 14 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। जाग होने पर बदमाश फायरिंग करते भागा।

घटना अनुराधा देवी के घर में हुई। परिवार के अन्य सदस्य सरकारी नौकरी में हैं। इस कारण दूसरे शहर में रहते हैं। बदमाशों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है। महिला ने बताया कि स्टोरवेल, बक्सा तोड़कर बदमाशों ने नगदी, सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामानों की चोरी की। जिसकी अनुमानित कीमत चौदह लाख से अधिक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस फायरिग से इंकार कर रही है।