न्यूज नालंदा – पेयजल के लिए ग्रामीणों में मचा है हाहाकार, जिम्मेवार बेखबर…
राज – 9334160742
बिहारशरीफ प्रखंड के पावा पंचायत के बेलदरिया टोला के ग्रामीण 12 दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पावा पंचायत के बेलदरिया टोला स्थित वार्ड नंबर 1 में लगी टंकी से बेलदरिया से बंगाली नगर तक सैकड़ों घरों में पानी पहुंचता है। 12 दिनों से मोटर खराब हो जाने से लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। शिकायत करने के बाद भी पीएचईडी के अधिकारी-कर्मियों ने मोटर को दुरुस्त नहीं किया। मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि भी समस्या का निदान नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीण सदन पासवान, सुरेश चौहान, अजय कुमार, मंटू चौहान, पप्पू चौहान, ललन पंडित, सिकंदर कुमार ने बताया कि ग्रामीण बूंद-बूंद पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लोगों ने सभी घरों से 50-50 रुपया चंदा कर नया तार लगाया। इसके बाद भी मोटर नहीं चला। चापाकल पर पानी भरने के लिए सुबह से शाम तक ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ रही है।