• November 20, 2025 7:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फिर नूरसराय में हत्या, इस बार गर्दन रेतकर मारा…

ByReporter Pranay Raj

Oct 16, 2022

सूरज – 7903735887 

नूरसराय थाना इलाके में दूसरे दिन भी बदमाशों ने लाश गिरा दी। एक दिन पहले जगदीशपुर-तियारी गांव में युवक को पीट-पीटकर मारा गया था। शनिवार की रात दरुआरा-बेलदारी गांव के बलवा खंधा में धारदार हथियार से गर्दन रेतकर अज्ञात 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई।

रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण सुबह की सैर पर निकले तो उनकी नजर लाश पर गई। तब हत्याकांड का खुलासा हुआ। शव मिलने की खबर इलाके में फैल गई। मौके पर ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया। कोई भी मृतक की पहचान नहीं कर सका। सूचना के पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई।
थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर खून या विरोध का निशान नहीं मिला। जिससे प्रतीत होता है कि दूसरे स्थान पर युवक की हत्या कर शव को खंधा में फेंका गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।