राज – 9334160742
परवलपुर थाना अंतर्गत हबीबपुर गांव में मंगलवार की रात सक्रिय बदमाशों ने एक साथ पांच घरों से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित हबीबपुर गांव निवासी अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके घर के ताले को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने 20 ग्राम सोने के जेवर, 30 हजार नगदी, टीवी समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।
इसी तरह ताला तोड़कर ओमप्रकाश चौधरी, रविंद्र प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद और रश्यामसुंदर प्रसाद के घर ताला तोड़कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। चारों घरों से 50 हजार नगदी व सोने-चांदी के जेवर की चोरी की गई। चोरी के खुलासा के बाद ग्रामीण पुलिस पहरेदारी पर सवाल उठा रहे हैं। परवलपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


इसी तरह चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में गुरुवार को दिन के उजाले में सक्रिय बदमाशों ने घर से जेवर-नगदी की चोरी कर ली। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत तीन लाख से अधिक बताई जा रही है। बांस की सीढ़ी लगाकर बदमाश घर में दाखिल हुआ। घटना क्रांति कुमारी के घर में हुई। बदमाश ने सोने के जेवर व 5 हजार नगदी की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

