December 26, 2024

न्यूज नालंदा – चोरी पर नकेल नहीं: तीन घरों से लाखों की चोरी…

0
NOORSARAY CHORI

सौरभ – 9334160742 

लहेरी थाना अंतर्गत बैंक कॉलनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर एएनएम के घर से नगदी-जेवर की चोर कर ली। घटना नालंदा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी आनंदी प्रसाद की एएनएम पत्नी रूपा कुमारी के किराए के फ्लैट में 24 दिसंबर को हुई।

एएनएम ने बताया कि वह नरेश सिंह के मकान में किराया पर रहती हैं। 24 दिसंबर को शाम चार बजे ड्यटी से लौटने पर फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटा मिला। कमरे में सामान बिखरा था। बदमाशों ने बक्सा तोड़कर 16 हजार नगदी, सोने-चांदी के जेवर और गैस सिलेंडर की चोरी कर ली थी। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

इसी तरह चिकसौरा थाना क्षेत्र के केशोचक गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने दो घरों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना मोहन कुमार और विंदेश्वरी प्रसाद के घर में हुई।

गृहस्वामी के भाई जयगोविंद कुमार ने बताया कि मोहन हैदराबाद में परिवार के साथ रहते हैं। ताला तोड़कर बदमाशों ने पांच हजार नगदी, सोने चांदी के जेवर, कपड़ा, बर्तन की चोरी कर ली। जिसकी कीमत एक लाख से अधिक है।

इसी तरह विंदेश्वरी प्रसाद के घर में घटना को अंजाम दिया गया। परिवार के लोग कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर चोरी किया। थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि प्राथमिकी का आावेदन मिला है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed