न्यूज नालंदा – सड़क किनारे दो दुकानों से हो गई चोरी …
राज – 9334160742
सोहसराय थाना क्षेत्र बड़ी पहाड़ी मोड़ के पास मुख्य सड़क किनारे से सोमवार की रात बदमाशों ने सीढ़ी लगाकर, वेंटिलेटर से घुसकर दो दुकानों में चोरी कर ली। गश्ती पुलिस को घटना से बेखबर रही। मंगलवार की सुबह चोरी का खुलासा हुआ। बदमाश सीढ़ी छोड़कर भागा था।
दो दुकानों से करीब एक लाख की संपत्ति पर बदमाशों ने हाथ साफ किया। घटना के बाद मोहल्लेवासी पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। चोरी नूतन मेडिकल हॉल और ए टू जेड स्टेशनरी दुकान में हुई।
दवा दुकान संचालक ओम प्रकाश ने बताया कि दस हजार नगदी व कुछ हॉलिक्स की चोरी बदमाशाों ने की। चोर सीढ़ी छोड़कर भागा। स्टेशनरी दुकान संचालक राजेश रंजन ने बताया कि उनकी दुकान से 40 हजार नगदी व अन्य सामानों की चोरी की गई। चोरी गई संपत्ति की कीमत 70 हजार से अधिक है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के फुटेज की जांच की जा रही है।