November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सदर अस्पताल से दिनदहाड़े हो रही स्क्रैप सामानों की चोरी,प्रबंधन बेखबर ….

0

राज – 7903735887 

इन दिनों सदर अस्पताल कर्मियों के कारनामे से काफी चर्चा में है। रात के अंधेरे में तो दूर दिन के उजाले में भी अस्पताल परिसर में रखे स्क्रैप सामानों की चोरी हो रही है। जबकि, दिन रात 24 घंटे पूरे परिसर पर ‘तीसरी आंख’ की नजर है। दर्जनों गार्ड यहां तैनात हैं। बावजूद, अस्पताल प्रबंधन बेखबर है। कर्मियों की मिलीभगत से इस कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके, कारण कोई विशेष ध्यान नहीं देता है।

 

स्थानीय मोहल्ले वासियों की सूचना पर परिसर में तैनात होम गार्ड जवाहर प्रसाद व नरेश प्रसाद अस्पताल के बाउंड्री के पूर्व आकर स्क्रैब सामानों से लदे ठेले को रंगे हाथों पकड़ा। हालांकि, ठेला चालक व कारनामा करने वाला कर्मी भाग निकला। अस्पताल के पीछे रखे खराब सामानों का कोई देखनहार नहीं है। इसी का फायदा उठाकर यहां से पुराने व खराब सामानों को गायब किया जा रहा है।

गार्ड ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने उन्हें सूचना दी थी। कहा था कि बाउंड्री के पास कुछ लोग स्क्रैब सामानों को ठेला पर लादकर बेचने जा रहे हैं। सूचना पाकर जब दोनों मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही कर्मी व ठेलाचालक भाग निकला। इसके बाद उन्होंने ठेले को जब्त कर अस्पताल लाया।

पीछवाड़े होने के कारण कोई नहीं देता है ध्यान:

ठेले पर गोदरेज, स्ट्रेचर, टेबल समेत अन्य फर्नीचर के सामान लदे थे। हालांकि, खराब होने के बाद इसे परिसर के पिछवाड़े घेराबंदी के अंदर में खुले में ही बाहर रखा गया था। अभी भी बहुत से स्क्रैप  सामान वहां पड़े हुए हैं। बावजूद इन सामानों को कोई बाहर नहीं ले जा सकता है। नियमत: इन स्क्रैप सामानों की निलामी होनी चाहिए थी। पीछवाड़े होने के कारण इस पर अस्पताल प्रबंधन या कोई अन्य ध्यान नहीं देता है। स्थानीय लोगों की मानें, तो शाम ढलते ही इन सामानों को गायब करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। आए दिन लोग पुलिस को इसकी सूचना देते हैं। मगर, उनके पहुंचने के पहले ही सामान समेत ठेला गायब हो जाता है।

इस संबंध में डीएस डॉ. आरएन प्रसाद ने बताया कि होमगार्ड के जवानों द्वारा चोरी किए जाने की बात बतायी गयी है। बाउंड्री में लगे कंटीले ग्रिल को कई जगहों से तोड़ दिया गया है। इन्हीं जगहों से अस्पताल के पीछे रखे खराब सामानों को गायब किया जा रहा है। प्रबंधक को सारे पुराने सामानों की सूची तैयार कर देने को कहा गया है। स्क्रैप  सामानों की निलामी के लिए वरीय अधिकारी को पत्र भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed