• November 20, 2025 7:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरों का उत्पात, घर व तीन दुकानों में ताला तोड़ लाखों की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Apr 7, 2022

रोहित – 7903735887

जिले में चोरों का उत्पात जारी है। बुधवार की रात अलग-अलग थाना इलाके में बदमाशों में मकान व तीन गुमटी का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया। हिलसा के शिवनगर में घर का ताला तोड़कर चोरी हो गयी। पीड़ित महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वह किराये के फ्लैट में रहते हैं। पोसंडा रोड में वह अपना नया मकान बना रहे हैं। रात में वह वहीं रुक गए। सुबह में ग्रामीणों ने फ्लैट में चोरी की सूचना मिली। बदमाशों ने नगदी व जेवर की चोरी की। जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख से अधिक है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

इसी तरह नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड में बदमशाों ने एक गुमटी का ताला तोड़ दिया। पीड़ित दिव्यांग आशुतोष कुमार ने बताया कि वह गुमटी में पंचर की दुकान चलाते हैं। गुमटी से चोरी नहीं हो सकी। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।