November 15, 2024

न्यूज नालंदा – चोरों का उत्पात जारी: दुकान व चार घरों में चोरी, नहीं टूटी तिजोरी…

0

सूरज – 7903735887 

ठंड के साथ जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। अलग-अलग थाना इलाके में रविवार की रात बदमाशों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया। दीपनगर के साठोपुर में श्री कृष्णा ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़ बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। तिजोरी नहीं टूटने से लाखों के सोने-चांदी के जेवर चोरी होने से बच गई। इसी तरह एकंगसराय के सुड़ी बिगहा गांव में सक्रिय बदमाशों ने रविवार की रात एक साथ चार घरों में लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

जेवर दुकान संचालक कृष्णा वर्मा ने बताया कि शटर तोड़ बदमाश दुकान में दाखिल हुआ। तिजोरी नहीं टूटने से लाखों को जेवर चोरी होने से बच गया। अगली सुबह पड़ोसियों ने टूटा शटर देखा तो उन्हें कॉल किया। बदमाशों की तस्वीर समीप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आधा दर्जन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के खुलासा के बाद नागरिक पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

उधर, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सुड़ी बिगहा गांव में बदमशाों ने छत के रास्ते दाखिल हो चार घरों में लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना अनिल कुमार, चंदन पटेल, विक्की कुमार एवं बूंदी प्रसाद के घर मे हुई है। पीड़ित परिवार चारों घरों से चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत चार लाख से अधिक बता रहे हैं। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed