• November 20, 2025 6:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में फिर हो गयी चोरी , बंद घर को बनाया निशाना …..

ByReporter Pranay Raj

Apr 15, 2024

सूरज – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी में सक्रिय बदमाशों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए , नगदी समेत साढ़े 3 लाख के सामान को चुरा लिया । घर के सभी सदस्य छठ पूजा करने बडगांव गए हुए थे । पीड़ित गृह स्वामी के पुत्र सोनू पासवान ने बताया कि चैती छठ पूजा को लेकर पूरा परिवार बड़गांव गए हुए थे।  छठ संपन्न होने पर घर पहुंचे तो गेट का दरवाजा टूटा हुआ था । जिसके बाद अंदर जाकर देखें तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में ताला लगा देख बदमाश घर में घुसकर गोदरेज ,बक्सा तोड़कर 70 हजार नगद समेत साढे 3 लाख के सामान को चुरा लिया ।

सबसे हैरानी की बात यह है कि इसी घर में अब तक तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है । इसके पूर्व भी चोरों ने दो बार चोरी की हैं |

सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।