• November 20, 2025 7:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा  –  एक ही रात 7 जगहों पर चोरी, पुलिस की सक्रियता पर सवाल , जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 19, 2021

सूरज – 7903735887 

जिले में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है। आए दिन बदमाश घर व दुकानों का ताला तोड़ घटना को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की रात बदमाशों ने हरनौत में एक व परबलपुर में चार दुकानों में चोरी कर ली। इसी तरह इसलामपुर में दो घरों से लाखों की संपत्ति पर बदमाशों ने हाथ साफ किया। ताबतोड़ चोरी के बाद नागरिक कह रहे हैं कि जागते रहो, पुलिस सोती है।
परवलपुर बाजार में बदमाशों ने किराना, बैट्री, सीमेंट और हार्डवेयर दुकान से नगदी व अन्य कीमती सामानों की चोरी की। बदमाश किबाड़ व छप्पड़ तोड़ दुकान में दाखिल हुए। घटना से इलाके के दुकानदारों को संपत्ति रक्षा की चिंता सता रही है।
घटना हिमांशु कुमार की सीमेंट, निरंजन कुमार की बैट्री, मनीराज की किराना व हार्डवेयर संस्थान में घटना हुई। बदमाशों ने दुकानों से लाखों की संपत्ति चोरी की। नागरिक पुलिस मुस्तैदी पर सवाल उठा रहे हैं। डीएसपी निलाभ कृष्ण ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बदमाशों की हरकत सीसीटीवी में कैद है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोबाइल दुकान में चोरी
हरनौत बाजार बदमाशों ने राकेश मोबाइल दुकान का शटर तोड़ घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाशों ने सात मिनट तक दुकान में चोरी की। बदमाश लैपटॉप, माॅनिटर, व नगदी समेत ढाई लाख की संपत्ति ले गए। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर की गयी है।
दो घरों में लाखों की चोरी
इसलामपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में चोरों ने दो घरों से लाखों की सम्पत्ति चुरा ली। गृहस्वामी सोनू कुमार ने बताया कि चोरों ने उनके घर से 17 हजार रुपये, सोने के जेवर व जमीन के कागजात चुरा लिये। चोरों ने पड़ोसी अनुज सिंह के घर से सोने के जेवर व अनाज चुरा लिये। जाग हो जाने पर बदमाशों ने परिवार के एक सदस्य की पिटाई भी की। थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस चोरों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी है।