• November 20, 2025 6:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मलमास मेला: थियेटर डांसर ठुमका के साथ लात-घूंसा चलाने में माहिर, जानें मामला…

ByReporter Pranay Raj

Jul 20, 2023

सूरज – 7903735887 

राजगीर के मलमास मेला के थियेटर में इनाम के रुपए लेने के लिए महिला डांसरों के बीच आपस में मारपीट हुई। ठुमका लगाने वाली डांसर लात-घूंसा चला रही थी। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो राजगीर मलमास मेला के अंदर लगाए गए थिएटर कैंपस का है। राजगीर में एक महीने तक चलने वाले मलमास मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए तरह तरह से स्टाल थियेटर और झूले लगाए गये हैं। थियेटर में देश के विभिन्न क्षेत्र से पांच सौ से भी अधिक महिला डांसर को बुलाया गया है ।

लोगों की मानें तो फरमाइशी गाने पर नर्तकियों के नाच गाने से प्रसन्न होकर कुछ लोग नर्तकी को पैसा दे रहे थे। इसी दौरान पैसे लेने की होड़ में नर्तकियों के बीच तकरार शुरू हो गई। इसके बाद दोनों आपस में भिड़ गईं। मेला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी।