• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दर्दनाक मौत: युवक का सिर हुआ धड़ से अलग…

ByReporter Pranay Raj

Jun 24, 2025

राज – 9334160742 

राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर नालंदा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को श्रमजीवी ट्रेन से कटकर युवक की जान चली गई। युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था। एक पैर भी कट चुका था। मृतक की पहचान पटना के जक्कनपुर न्यू करविगहिया मोहल्ला निवासी स्व. रणबहादुर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन कुमार के रूप में की गई।

मृतक के बड़े भाई राकेश रंजन ने बताया कि वह एनओयू में सहायक के पद पर हैं। भाई उनके साथ रहता था। सुबह में वह घर से निकला। जिसके बाद उसकी मौत की खबर मिली। मृतक मानसिक रोगी था। रेल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर, उसे परिवार के हवाले कर दिया।