• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवाओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को नशा से दूर रहने की अपील 

ByReporter Pranay Raj

May 31, 2022

आशीष – 7903735887

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर फ्रेंड्ली ग्रुप और नालन्दा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को भावी डिप्टी मेयर प्रत्याशी  दानिश मल्लिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर उन्होनें कहा कि नो टोबैको डे पर इस जागरूकता मार्च से लोग नशे की आदत से दूर हो सकेगें |  जागरूकता रैली श्रम कल्याण मैदान से होते हुए कागज़ी मोहल्ला,काली चौक होते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुंच कर संपन्न हुआ |