न्यूज नालंदा – जिले के युवाओं ने मॉडलिंग के क्षेत्र में दिखाया जलबा, जानें कौन बना विजेता ….
आशीष – 7903735887
देहरादून स्थित स्टारवुड होटल में 22 फरवरी को वीआईपी कोटियार द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस एशिया सुपर मॉडल 2022 प्रतियोगता में नालंदा के 5 युवाओं ने अपना जलब बिखेरा है । प्रतियोगिता में मिस्टर एशिया सुपर मॉडल का खिताब एकंगरसराय निवासी अजय कुमार चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र रंश आर्या ने खिताब अपने नाम किया । वे स्नातक पार्ट टू के छात्र है । जबकि मिस्टर बिहार का टाइटल बिहारशरीफ के अम्बेर निवासी मोती कुमार का पुत्र सागर ओबरॉय ने अपने नाम किया । वहीं मिस्टर विशाखापत्तनम भरावपर निवासी राजेश कुमार पप्पू का पुत्र जैक उर्फ टिशू ने जबकि नूरसराय के धरमपुर निवासी नीरज सिंघानिया ने यह खिताब अपने नाम किया । इस मॉडल प्रतियोगिता में पूरे सूबे से साठोपुर निवासी विनोद पासवान का पुत्र जयकिशन और मथुरिया मोहल्ला निवासी स्व भोला प्रसाद का पुत्र प्रिंस फैवरेंस ने फैशन वीक का 100 प्रतिभागियों में चयन होकर प्रतिनिधित्व किया था ।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली के पंजाबीबाग में 19 जनवरी को ऑडिशन हुआ था । जिसमें 1000 से अधिक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया था । प्रतियोगिता में सेलिब्रिटी जज के रूप में मिस्टर इंडिया पॉपुलर ऋषभ कश्यप और मिस्टर इंडिया सुपर नेशन प्रथमेश मॉजलकर ने हिस्सा लिया ।
शो के आयोजक विनय कुंडू और निदेशक विपिन अग्रवाल थे । प्रतियोगिता जीतकर सोमवार को नालंदा लौटे इन प्रतिभागियों ने कहा कि उनका अलग लक्ष्य मॉडल और अभिनय के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन करना है । इसके लिए वे ऋषभ कश्यप के नेतृत्व में लगातार मेहनत कर रहे हैं।