• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – छठ की श्रद्धा: युवाओं ने लोहगानी घाट को किया चकाचक….

ByReporter Pranay Raj

Oct 29, 2022

राज – 7903735887 

शहर के लोहगानी मोहल्ला के पास छठ घाट चकाचक हो गया है। अपनी श्रद्धा के कारण ग्रामीणों घाट का कायाकल्प किया है। रास्ते को सजाया गया है। तोरण द्वार बनाया गया है। युवा आसपास के इलाकों की साफ-सफाई करने में जुटे हैं। महिला के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी है।

मोहल्लावासी राजा परीक्षित गोप ने बताया कि मोहल्ले के युवाओं ने मेहनत कर छठ घाट की साफ-सफाई की है। नगर निगम की ओर से रौशनी की व्यवस्था की गयी है। इस काम में मोहल्ले के सोनी कुमारी, दुर्गा यादव, भरोस यादव, रामबली यादव, कैलाश यादव, कृष्ण यादव आदि सहयोग कर रहे हैं।