• November 20, 2025 6:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर में रहने वाली महिलाओं का टूटा धैर्य तो उतर गईं सड़क पर, जाने मामला…

ByReporter Pranay Raj

Apr 6, 2024

सूरज – 7903735887 

गिरियक प्रखंड अंतर्गत सहायक थाना पावापुरी के बकरा गांव के वार्ड एक में पिछले एक सप्ताह से बिजली ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं को ना ही बिजली मिल रही है ना ही पीने को पानी। शनिवार को किल्लत झेल रहे ग्रामीणों का सब्र टूटा गया। लोग आक्रोशित हो एनएच 20 को जाम कर दिए।
कड़ाके की धूप में दोपहर शनिवार को सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और उनके साथ पुरुष भी सड़क पर आ गये। देखते ही देखते मुख्य मार्ग 20 को जाम कर दिया गया। जाम लगने से सैंकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने बाईक सवार को भी जाने नहीं दिया। इस बात की खबर स्थानीय थाना पावापुरी को मिली तो थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता दलबल के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जला है। शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारी उसे ठीक नहीं कराएं। बिजली नहीं रहने के कारण पानी की किल्लत हो गई है। थानाध्यक्ष ने विभाग के जेई को कॉल कर समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद जल्द समस्या के निदान का आश्वासन मिला। तब जाम हटा दिया गया।