राहुल रंजन – 9334160742
सरमेरा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका गोरे लाल की 40 वर्षीया पत्नी कारी देवी हैं।परिवार ने बताया कि सोमवार को महिला खेत में बोझा उठा रही थी। उसी दौरान लुंजपुंज तार के संपर्क में बोझा आ गया। जिससे करंट लगने से महिला की मौके पर जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

