• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिंदगी की दवा लाने निकली महिला की चली गई जिंदगी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 19, 2024

राज – 9334160742 

राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर हरनौत बस्ती गांव के फाटक पर मंगलवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग महिला की जान चली गई। मृतका बस्ती निवासी अर्जुन यादव की 75 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी हैं।

पुत्र नरेंद्र यादव ने बताया कि मां की तबीयत खराब थी। दवाई लाने के लिए बख्तियारपुर गईं थी। लौटने के दौरान श्रमजीवी एक्सप्रेस गिरकर उनकी मौत हो गई। हरनौत थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।