न्यूज नालंदा – इंतेजार कर रही पत्नी को मिली पति के मौत की खबर… कोहराम
राज – 9334160742
सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर आशानगर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के लोहड़ी काकरिया गांव निवासी राजो साह का 30 वर्षीय पुत्र निरंजन साह के रूप में की गई।
नवादा निवासी मृतका की सास कौशल्या देवी ने बताया कि वह बेटी को लेकर उसके ससुराल जा रही थीं। बिहारशरीफ में वाहनर से उतरकर दामाद के आने का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान पुलिस का कॉल आया। बताया गया कि सड़क दुर्घटना में निरंजन की मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर, उसे परिवार के हवाले कर दिया गया।