• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कथित जदयू नेता का नग्न युवती से वीडियो कॉलिंग का फुटेज वायरल, पोर्न से भी ज्यादा अश्लील…

ByReporter Pranay Raj

May 22, 2021

राज – 7903735887 

जिले में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो अश्लीलता की सीमा पार कर चुकी थी। वीडियो में राजगीर के एक कथित जदयू नेता नग्न युवती को देख अश्लील हरकत कर रहा था। नेता और युवती की हरकत पोर्न फिल्मों से भी आगे की थी। युवक नोटों की गड्‌डी दिखा युवती को उकसा रहा। जिस पर युवती अश्लील हरकत कर रही थी। वीडियो के साथ एक चैट भी वायरल हुआ। जिसमें युवती रुपया नहीं देने पर वीडियो वायरल की धमकी दे रही है।
एक नजर मामले पर
वायरल वीडियो राजगीर के बादल कुमार है। बादल जदयू के महादलित प्रकोष्ठ का कथित सदस्य है। युवक के फेसबुक पेज पर उसकी तस्वीर जदयू के कई कद्दावर नेताओं के साथ। वर्तमान में वह राजगीर अनुमंडल के अनुसूचित जाति एवं जनुसूचित जनजाति अत्याचार निवरण व सतर्कता अनुश्रवण समिति का सदस्य भी है।
अश्लीलता की सीमा पार
वायरल वीडियो में युवक और युवती की हरकत अश्लीला की सीमा लांघ चुकी है। नोटों का बंडल दिखा युवती को उकसाया जा रहा है। जिसके बाद युवती अश्लील हरकत करती है। वायरल चैट में युवती, बादल से रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है।

जदयू ने कहा, नहीं है पार्टी में
जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने बताया कि बादल कुमार पूर्व में पार्टी से जुड़ा था या नहीं, यह उन्हें नहीं पता। वर्तमान में वह पार्टी में पदाधिकारी या सदस्य नहीं है।
होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया वायरल वीडियो और चैट की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।