• November 20, 2025 2:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – टॉप टेन सूची का शातिर संग दो धराया, शहर में मचा रखा था आतंक , जानें पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

May 15, 2023

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना पुलिस ने छापेमारी कर जिले के टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात संग दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया टॉप टेन सूची का शातिर बिहार थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी मो. मुस्तफा उर्फ मुन्ना का पुत्र मो. आमीर और उसका सहयोगी मो. फिरोज खां का पुत्र अकबर है।
बदमाशों के पास से लाेहे का कटर समेत अन्य चोरी में इस्तेमाल करने का सामान बरामद हुआ। आमीर कई सालों से फरार रहकर क्राइम कर रहा था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए ईनाम की घोषणा करने की तैयारी कर रही थी। एसटीएफ भी शातिर की तलाश कर रही थी।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि हाल में गंगा नगर मोहल्ले में कुछ चोरी की घटनाएं हुई थी। जिसकी जांच के दौरान दो बदमाशों को पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़ा गया आमीर जिले के टॉप टेन सूची का बदमाश है। शातिर पर फिरौती के लिए अपहरण, लूट, चोरी समेत अन्य घटना का 16 केस दर्ज है।