November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दांव-पैंतरा नहीं आया काम, गई जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी…

0

सूरज – 7903735887 

दांव-पैंतरा के बाद भी जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अपनी कुर्सी नहीं बचा सके। जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने गुरुवार को बैठक बुलाई थी।

हरदेव भवन सभागार में पूर्व से निर्धारित समय पर जिला परिषद की विशेष बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं 19 अन्य सदस्य उपस्थित हुये। सभी उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति पंजी में दर्ज की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गये आरोपों को कंडिकावार पढ़कर सदस्यों को सुनाया गया। इसके उपरांत पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों द्वारा इन आरोपों को लेकर आपस में चर्चा की गई। चर्चा समाप्त होने के उपरांत मत विभाजन की प्रक्रिया अपनाई गई। इससे पूर्व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद नालंदा द्वारा मत विभाजन की प्रक्रिया एवं बैलट पेपर के बारे में सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई।

पहले अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन किया गया। उसके बाद उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों को एक एक कर नाम लेकर पुकारा गया तथा उन्हें मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित बैलेट पेपर उपलब्ध कराया गया। मतदान के उपरांत मतों की गणना की गई। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 मत पड़े तथा अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 2 मत पड़े।

इस प्रकार बहुमत के आधार पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुये अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पद रिक्त घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed