• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चल ना दरबार शेरावाली के गीतों पर रात भर झूमते रहे शहरवासी …

ByReporter Pranay Raj

Apr 12, 2022
राज – 7903735887 
चैत्र नवरात्र के मौके पर डाकबंगला चौक पर नालंदा नाट्य संघ द्वारा भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार और समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि 2 साल बाद लोग इस तरह का आयोजन कर रहे हैं | भगवती जागरण के आयोजन से लोगों में भक्ति भाव जागृत होता है | जागरण में आए लोग कुछ पल के लिए माता के भक्ति में सराबोर हो  माता का जयकारा लगाते हैं | इससे पूरे इलाके में भक्ति भाव का वातावरण बना जाता है।
जागरण में बनारस से आए  कलाकारों ने एक से बढ़कर एक माता के भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस जागरण का लोगों ने जमकर लुफ़्त उठाया और माता के जयकारे लगाए | मौके पर संजय कुमार , चित्रा , राकेश कुमार , अमित कुमार , पप्पू कुमार के अलावे संघ के कई लोगों ने जागरण के सफल संचालन में सहयोग किये |