February 25, 2025

न्यूज नालंदा – ट्रेन में फंसकर राजगीर से बिहारशरीफ पहुंचा शव का धड़, हरनौत में भी..

0
BIHARSHARIF STATION

राज – 9334160742 

राजगीर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। जिसके बाद शव पहिया में फंस गया। शव का धड़ पहिया में फंसकर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचा, तब घटना का खुलासा हुआ। शव के टुकड़े एकत्र कर रेल थाना पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि राजगीर में मालगाड़ी से कटकर अज्ञात अधेड़ की जान गई। ट्रेन के पहिया में फंसकर शव का टुकड़ा बिहारशरीफ आ गया था। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

हरनौत रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के समीप एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष न बताया कि मृतक स्टेशन पर भीख मांगकर पेट भरते थे। अंदेशा है कि किसी बीमारी से उनकी जान गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। शव के शिनाख्त के प्रयास में पुलिस जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed