न्यूज नालंदा – राजगीर से ठग गिरोह कई राज्यों में चला रहा था नेटवर्क, सरगना समेत 11 गिरफ्तार; कमाई अकूत संपत्ति…
राज – 7903735887
एसपी अशोक मिश्रा को मिले सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में राजगीर पुलिस ने सोमवार को ठाकुर स्थान स्थित मनोज कुमार के मकान में छापेमारी की अंतरराज्यीय फ्रॉड गिरोह का खुलासा किया। मौके से सरगना समेत 11 फ्रॉडों को गिरफ्तार किया गया। लोन देने व इनाम फंसने का झांसा दे बदमाश नागरिकों के पसीने की कमाई को चूना लगा रहे थे। कमरे से ₹262000 नकदी, 14 एटीएम कार्ड, 4 बाइक, एक कार और 22 मोबाइल बरामद किया। टीम में राजगीर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, दरोगा ज्ञानरंजन, सच्चिदानंद सिंह, विभा कुमारी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
कतरीसराय थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी स्वर्गीय डोमन चौधरी का पुत्र राजेश कुमार, उमेश चौधरी का पुत्र राजाराम चौधरी, स्वर्गीय टुन्नू चौधरी का पुत्र अखिलेश कुमार, दुखन चौधरी का पुत्र विपिन कुमार, स्वारथ रावत का पुत्र पवन कुमार, चंडी के माधोपुर गांव निवासी श्रवण साव का पुत्र संजय कुमार, कतरीसराय के सैदपुर गांव निवासी रामविलास पासवान का पुत्र राहुल कुमार, नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव निवासी राजकुमार महतो का पुत्र रोशन कुमार, बिलारी गांव निवासी चुनेश्वर रविदास का पुत्र रोशन कुमार, सैदपुर गांव निवासी स्व. कमलेश प्रसाद का पुत्र अमन कुमार और इसी गांव का जयराम रावत का पुत्र प्रदीप कुमार।
कई राज्यों में नेटवर्क, कमाई अकूत संपत्ति
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि राजगीर के ठाकुर स्थान स्थित मनोज कुमार के मकान से हेलो-हेलो की आवाज आती है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की गयी। मौके से 6 बदमाशों को पकड़ा गया। बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे लोग साइबर ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। फिर इनकी निशानदेही पर सरगना राहुल समेत पांच अन्य फ्रॉडों को पकड़ा गया। यूपी-झारखंड में बदमाश का नेटवर्क है। सरगना ने ठगी से अकूत संपत्ति कमाई। पुलिस उसकी संपत्ति को जांच कर जब्त करने की कार्यवाही करेगी।