• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शादी के घर में मेहमानों की भीड़ में छिपा था चोर, जानें क्या हुआ…

ByReporter Pranay Raj

Nov 13, 2021

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला के कुम्हार टोली में शुक्रवार की रात शादी के घर में मेहमानों की भीड़ में घुसा चोर पकड़ लिया गया। मामूली मारपीट के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पत्रकार हसनैन आलम ने बताया कि रविवार को उनकी बेटी की शादी है। घर में मेहमान आए थें। मेहमानों की भीड़ में एक चोर घुस आया। रात में संदेह होने पर युवक से पूछताछ की गई तो वह पकड़ा गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। हिरासत में लिए युवक से पूछताछ की जा रही है।